
स्थान -हल्द्वानी
रिपोर्ट-पंकज सक्सेना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध और आक्रोशित है। हमले में निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछकर की गई हत्या ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश को भी झकझोर कर रख दिया। शनिवार को एक कार्यक्रम में मौजूद विधायक की आंखों में आंसू छलक पड़े और उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।


विधायक हेरदेश ने कहा, “आज जो हमला हुआ वह सिर्फ मासूमों की हत्या नहीं, बल्कि मानवता पर हमला है। धर्म पूछकर की गई हत्याएं बेहद कायराना और शर्मनाक हैं।” उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भाजपा के नहीं, पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, और इस समय पूरा देश उनके साथ खड़ा है।


विधायक ने कहा कि यह समय आर-पार की लड़ाई का है, क्योंकि अब पाकिस्तान द्वारा बार-बार की जा रही नापाक हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “अब मौत का जवाब मौत से मिलना चाहिए।”

सुमित हेरदेश ने कश्मीर की स्थिति पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि कश्मीरी लोग केवल अपने स्वार्थ के लिए कैंडल मार्च निकाल रहे हैं, लेकिन इन रैलियों में भारत का झंडा तक नहीं दिखाई देता। उन्होंने सवाल किया कि क्या वे खुद को भारत का नागरिक नहीं मानते?

उन्होंने कश्मीरी लोगों से आह्वान किया कि “अगर भारत में रहो, तो भारत का गुणगान करो। अल-कायदा के नारे बंद करो।” उन्होंने चेताया कि देश अब और सहन नहीं करेगा।
विधायक के इस बयान को लेकर आम जनता में भी तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिली है और सोशल मीडिया पर भी उनकी टिप्पणी वायरल हो रही है।

