रुद्रपुर में इंद्रा चौक की मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर, रातोंरात ध्वस्तीकरण

रुद्रपुर में इंद्रा चौक की मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर, रातोंरात ध्वस्तीकरण

रिपोर्ट- चेतन बतरा
स्थान- रुद्रपुर उधमसिंहनगर

उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर से एक बड़ी और संवेदनशील कार्रवाई की खबर सामने आई है। शहर के इंद्रा चौक स्थित सैयद मासूम शाह मिया की मज़हर को प्रशासन ने सोमवार देर रात बुलडोजर चलाकर जमींदोज़ कर दिया।

यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच अंजाम दी गई, और कुछ ही घंटों में मजार को पूरी तरह से ध्वस्त कर स्थल को समतल भूमि में तब्दील कर दिया गया। घटना की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे मजार को हटाया गया।

प्रशासन का पक्ष

रुद्रपुर के एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि:

अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रक्रिया के तहत प्रशासन ने यह कार्रवाई की। एहतियात के तौर पर मौके पर कड़े सुरक्षा प्रबंध भी किए गए थे।

राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रियाएं संभव

हालांकि अब तक इस पर किसी राजनीतिक दल की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह मामला धार्मिक और सामाजिक रूप से संवेदनशील माना जा रहा है। इससे पहले देश के कई हिस्सों में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर विवाद सामने आ चुके हैं।

प्रशासन का यह कदम सरकार की “अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती” की नीति के तहत देखा जा रहा है, खासकर सार्वजनिक मार्गों और सरकारी ज़मीन पर अवैध निर्माणों को हटाने के संदर्भ में।