चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से: युद्धस्तर पर सड़क मरम्मत में जुटा लोक निर्माण विभाग, 25 अप्रैल तक पूरे होंगे काम

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से: युद्धस्तर पर सड़क मरम्मत में जुटा लोक निर्माण विभाग, 25 अप्रैल तक पूरे होंगे काम

स्थान -देहरादून

रिपोर्ट -सचिन कुमार

आगामी 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) पूरी तरह सक्रिय हो गया है। श्रद्धालुओं की निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए विभाग युद्धस्तर पर सड़कों की मरम्मत में जुटा हुआ है।

विभाग ने भरोसा दिलाया है कि सभी जरूरी मरम्मत और सुधार कार्य 25 अप्रैल तक पूरे कर लिए जाएंगे।

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (HOD) ने जानकारी दी कि चारधाम यात्रा का संचालन 739 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग से होता है, जिस पर फिलहाल चार अलग-अलग एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं। इन एजेंसियों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि काम तेजी से पूरा किया जा सके।

बयान के अनुसार, विभाग ने उन संवेदनशील स्थानों की भी पहचान कर ली है, जहां हर साल भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की समस्या सामने आती है। ऐसे सभी स्थानों पर विशेष ध्यान देते हुए रोकथाम और सुधार कार्य किए जा रहे हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

चारधाम यात्रा के दौरान प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर निकलते हैं। ऐसे में सड़क की स्थिति को दुरुस्त बनाए रखना सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता बन जाता है। विभागीय अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि यात्रा शुरू होने से पहले ही सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।