
स्थान -मसूरी
मसूरी, 18 अप्रैल – मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी वाला बेंड के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से आ रही एक सवारी बस अचानक कमानी टूटने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि बस की रफ्तार धीमी थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।


बस में सवार 27 यात्रियों में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से देहरादून हायर सेंटर रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि बस रात 11 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट से मसूरी के लिए रवाना हुई थी, और शुक्रवार सुबह पानी वाला बेंड के पास पहुंचते ही अचानक कमानी टूटने से यह हादसा हो गया।

बस में सवार यात्री अर्चित शुक्ला पुत्र श्री गिरीश चंद शुक्ला निवासी दिल्ली को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उच्च केंद्र भेजा गया, जबकि बाकी यात्रियों को प्राइवेट वाहनों के माध्यम से मसूरी भेजा गया।
बस को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया, ताकि यातायात बाधित न हो। हादसे की जांच की जा रही है। बस चालक की पहचान जसवंत (25 वर्ष), पुत्र शमशाद निवासी विजय पार्क, गली नंबर 15, मौजपुर, दिल्ली के रूप में हुई है, जिससे पूछताछ जारी है।

इस हादसे के बाद बसों की फिटनेस को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। मसूरी, चारधाम और आसपास के इलाकों में पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

