खटीमा: बरसात से पहले नालों की सफाई शुरू, जलभराव की समस्या से निपटने को नगर पालिका सक्रिय

खटीमा: बरसात से पहले नालों की सफाई शुरू, जलभराव की समस्या से निपटने को नगर पालिका सक्रिय

स्थान -खटीमा उधम सिंह नगर नगर
रिपोर्ट -अशोक सरकार

खटीमा, 18 अप्रैल – नगर पालिका परिषद खटीमा ने बरसात से पूर्व शहर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत खकरा एवं एटा वाले नालों की सफाई का कार्य जेसीबी मशीन की मदद से प्रारंभ कर दिया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पालिका अपने सीमित संसाधनों के बावजूद आगामी तीन महीनों तक शहर के मध्य बहने वाले दोनों प्रमुख नालों की तली झाड़ और सफाई कार्य को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का लक्ष्य है कि इस वर्ष शहर के किसी भी हिस्से में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो।

पालिका अध्यक्ष ने सभी सफाई कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां पानी की निकासी के लिए नाले बने हैं, उनकी पूरी तरह से जेसीबी मशीन से सफाई कराई जाए।

सफाई अभियान के अंतर्गत आज सब्जी मंडी और थारू राजकीय इंटर कॉलेज के पीछे स्थित नालों की सफाई कार्य प्रारंभ हो चुका है।

नगर पालिका की इस सक्रियता से स्थानीय नागरिकों ने राहत की उम्मीद जताई है। बारिश से पूर्व की जा रही यह तैयारी शहरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।