एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर वारंटियों के खिलाफ सख्त अभियान, लालकुआं व चोरगलिया पुलिस ने 4 वारंटी किए गिरफ्तार

एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर वारंटियों के खिलाफ सख्त अभियान, लालकुआं व चोरगलिया पुलिस ने 4 वारंटी किए गिरफ्तार

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

हल्द्वानी (नैनीताल): जिले में अपराध और वांछित अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निरोधात्मक कार्यवाहियों में तेजी लाने, शत-प्रतिशत वारंटों की तामील सुनिश्चित करने तथा अपराधियों और गुण्डा तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं श्री दिनेश सिंह फर्त्याल और थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:

दिनांक 14/04/2025 को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में प्रमुख नाम निम्न हैं:

  1. राजा परिहार पुत्र नैन सिंह, निवासी राजीवनगर प्रथम, बिंदुखत्ता, लालकुआं —
    अभियुक्त के विरुद्ध धारा 279/323/504/506 आईपीसी के तहत CC NO – 1922/2021 में गैर-जमानती वारंट माननीय प्रथम अपर सिविल जज, हल्द्वानी द्वारा जारी किया गया था। अभियुक्त को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
  2. विजय भट्ट पुत्र हरीश भट्ट, निवासी राजीव नगर प्रथम, कार रोड, बिंदुखत्ता, लालकुआं —
    अभियुक्त के खिलाफ धारा 125(3) दंप्रसं से संबंधित प्रकीर्ण फौजदारी वाद संख्या-236/24 में गैर-जमानती वारंट पारित हुआ था। उसे पुलिस ने उसकी दुकान से गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा अन्य दो वारंटियों को भी दबोच लिया गया है, जिनके विवरण की पुष्टि प्रक्रिया में है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारंटियों की धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा और शेष वांछित अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg