
रिपोर्ट – संजय जोशी
स्थान – रानीखेत
रानीखेत उपमंडल के एकमात्र प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय को आखिरकार लंबे समय बाद स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (Gynecologist) की सुविधा मिल गई है। इससे अब गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन जैसे जटिल मामलों में बाहर रेफर नहीं किया जाएगा, और उन्हें सभी ज़रूरी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगी।


डॉ. कमल किशोर, जो पहले से ही इस अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे और कुछ समय के लिए पीजी (Post Graduation) करने गए थे, अब विशेषज्ञता प्राप्त कर वापस इसी अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में तैनात हो चुके हैं।

डॉ. कमल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि “अब अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन के केस यहीं किए जाएंगे। इसके अलावा बच्चेदानी (uterus) से जुड़ी बीमारियों, बच्चेदानी के बाहर आने (prolapse) की समस्याओं सहित अन्य स्त्री रोगों का भी सफलतापूर्वक उपचार और ऑपरेशन यहीं किए जा सकेंगे।”

इस नई सुविधा से न सिर्फ महिलाओं को राहत मिलेगी, बल्कि रेफरल रेट में भी भारी कमी आएगी। इससे पहले सिजेरियन जैसे मामलों में गर्भवती महिलाओं को हल्द्वानी या अन्य बड़े चिकित्सा केंद्रों के लिए रेफर किया जाता था, जिससे उन्हें समय, धन और असुविधा का सामना करना पड़ता था।

क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि “यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ की लंबे समय से मांग थी, जो अब पूरी हो गई है। इसके अलावा जल्द ही अस्पताल में एनआईसीयू (NICU) भी शुरू किया जाएगा, जिससे नवजात शिशुओं की देखभाल और बेहतर ढंग से हो सकेगी।”
इस पहल से रानीखेत और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की हजारों महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है, और यह कदम स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ता की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
