पेट्रोल की जगह डलवाया पेट्रोल, जनरेटर में लगी आग से टेंपो व डीजे जलकर राख

पेट्रोल की जगह डलवाया पेट्रोल, जनरेटर में लगी आग से टेंपो व डीजे जलकर राख

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

लोकेशन- रूड़की

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक पेट्रोल पंप पर भारी लापरवाही के चलते जनरेटर में डीजल की जगह पेट्रोल भर दिया गया। जैसे ही जनरेटर से पेट्रोल निकालने की कोशिश की गई, अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पास खड़ा टेंपो और उस पर रखा डीजे सिस्टम जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, तांशीपुर गांव निवासी श्रवण कुमार अपने छोटे हाथी वाहन में रखे जनरेटर में डीजल भरवाने झबरेड़ा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर गया था। आरोप है कि पंप कर्मियों ने लापरवाही बरतते हुए जनरेटर में पेट्रोल भर दिया। जब श्रवण ने इसका विरोध किया और जनरेटर खराब होने की बात कही, तो कर्मचारी ने जनरेटर से पेट्रोल निकालने का प्रयास किया।

इसी दौरान अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते टेंपो और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। टेंपो चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

सैकड़ों लोग पहुंचे मौके पर, पुलिस बल ने संभाला मोर्चा

आगजनी की सूचना मिलते ही सैकड़ों स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पेट्रोल पंप की लापरवाही को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर मंगलौर, गंगनहर व झबरेड़ा थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

घंटों चली बातचीत और समझौते के बाद मामला शांत हुआ। पेट्रोल पंप संचालक की ओर से नुकसान की भरपाई की बात कही गई है। एहतियातन पेट्रोल पंप पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रशासन सतर्क, लापरवाही पर उठे सवाल

इस घटना ने पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा मानकों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg