
स्थान= खटीमा ऊधम सिंह नगर
रिपोर्ट=अशोक सरकार
जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा स्थित आदर्श ज्ञान निकेतन स्कूल, मेलाघाट में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने शिरकत कर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस मौके पर विधायक कापड़ी ने डॉ. अंबेडकर को गरीबों, वंचितों, दलितों एवं आदिवासियों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाला महानायक बताते हुए कहा, “बाबा साहेब ने न केवल संविधान निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई, बल्कि समाज को संगठित, शिक्षित और जागरूक होने का मंत्र भी दिया।”

उन्होंने सभी से अपील की कि हम सभी को मिलकर संविधान की रक्षा करनी चाहिए, क्योंकि वही हमें हमारे अधिकार देता है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्कूल परिसर में छोटे-छोटे गरीब बच्चों के लिए इस माह टीन शेड निर्माण कराने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मोती लाल ने समस्त अभिभावकों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया

साथ ही प्रेस परिषद खटीमा के अध्यक्ष अशोक सरकार, कोषाध्यक्ष ईश्वर सिंह और माया शंकर सहित सभी पत्रकारों का सम्मान कर आभार व्यक्त किया गया।

