यूसीसी लागू होने पर दलित संगठनों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार, अंबेडकर जयंती पर भव्य कार्यक्रम

यूसीसी लागू होने पर दलित संगठनों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार, अंबेडकर जयंती पर भव्य कार्यक्रम

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

स्थान -हरिद्वार

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद इसे लेकर प्रदेश भर में प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरिद्वार के भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय में आयोजित आभार कार्यक्रम में दलित संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

डॉ. बी. आर. अंबेडकर महामंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “संविधान के जिस अनुच्छेद के अंतर्गत बाबा साहब ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की बात कही थी, उसी के तहत उत्तराखंड ने देश में पहली बार इसे लागू कर उदाहरण पेश किया है।”

वक्फ कानून को लेकर हिंसा पर भी बोले मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री धामी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हो रही हिंसा पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “जिन माफियाओं ने वर्षों से वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जा किया था, अब उनके कब्जे हटाए जा रहे हैं। यही वजह है कि हिंसा की जा रही है, लेकिन देश इस अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए उन्हें सामाजिक न्याय और समानता का प्रतीक बताया। साथ ही यूसीसी को सामाजिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg