
लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर ग्राम सभा खड़कपुर में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत बैंड-बाजे और नारों के साथ हुई शोभायात्रा से हुई, जिसमें “जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा” जैसे गगनभेदी नारों और आकर्षक झांकियों के साथ क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई सामुदायिक भवन के पास समाप्त हुई, जहां अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित की गई।


प्रतिमा अनावरण के बाद आयोजित नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों और योगदान को याद करते हुए समाज को उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।

ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा साहेब ने समाज के सभी वर्गों को समान अधिकार दिलाने का कार्य किया। उन्होंने संविधान के माध्यम से प्रथम व्यक्ति से लेकर अंतिम व्यक्ति तक सबको समानता और न्याय का अधिकार दिलाया, जो आज भी हमारे लोकतंत्र की नींव है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र, युवावर्ग व महिलाएं उपस्थित रहीं और बाबा साहेब को नमन करते हुए उनके विचारों को अपनाने की बात कही।

