लोहाघाट में यूथ कांग्रेस ने धूमधाम से मनाई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

लोहाघाट में यूथ कांग्रेस ने धूमधाम से मनाई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

देशभर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई जा रही है। इसी क्रम में चंपावत जिले के लोहाघाट में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चिराग फर्त्याल के नेतृत्व में जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को नमन करते हुए की गई। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भारत का सच्चा सपूत बताया।

इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं चंपावत जिला प्रभारी रमेश रौतेला ने कहा, “डॉ. अंबेडकर ने हमेशा समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया। आज देश उन्हीं के द्वारा बनाए गए संविधान के आधार पर संचालित हो रहा है। वे एक महान विद्वान होने के साथ-साथ सच्चे देशभक्त भी थे।”

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब के दिखाए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रकाश महरा, लोकेश पांडे, जीवन सिंह बिष्ट, अजय गोरखा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर अंबेडकर जयंती को प्रेरणास्रोत दिवस के रूप में मनाया।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg