
रिपोर्ट। ललित जोशी
स्थान। नैनीताल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत नैनीताल जनपद में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की सख्ती जारी है। हल्द्वानी नगर क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन प्रशासन ने बिना पंजीकरण के चल रहे कई मदरसों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है।


इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे अपर जिलाधिकारी (एडीएम) विवेक रॉय ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में अवैध मदरसों को किसी भी स्थिति में संचालित नहीं होने दिया जाएगा।


उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।”

प्रशासन की टीम द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के दौरान संबंधित मदरसों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है, और जिनके पास आवश्यक अनुमति व पंजीकरण नहीं पाए जा रहे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से सील किया जा रहा है।

यह कदम सरकार द्वारा प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों की पारदर्शिता और कानूनी मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

