अंबेडकर जयंती पर राधे लाल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया वृक्षारोपण

अंबेडकर जयंती पर राधे लाल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया वृक्षारोपण

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

सुधीर चावला
लोकेशन,बहादराबाद

शांतरशाह (13 अप्रैल)।
डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती के अवसर पर राधे लाल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल से निकाली गई रैली से हुई, जो ग्राम शांतरशाह स्थित अंबेडकर पार्क तक पहुंची।

पार्क पहुंचकर छात्रों ने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात पार्क परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों एवं शिक्षकों ने मिलकर बरगद, पीपल, नीम जैसे छायादार व औषधीय पौधे लगाए।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका चंदर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “इस पहल का उद्देश्य केवल अंबेडकर जयंती मनाना नहीं, बल्कि समाज को यह संदेश देना है कि बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात कर हम एक मजबूत, समान और टिकाऊ समाज की नींव रख सकते हैं। वृक्षारोपण के माध्यम से हमने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया है।”

कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बाबा साहेब के आदर्शों और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वातावरण ‘जय भीम’ और ‘अंबेडकर अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा।

यह आयोजन छात्रों में सामाजिक चेतना, पर्यावरण संरक्षण और संविधान निर्माता बाबा साहेब के प्रति सम्मान भाव को बढ़ाने वाला साबित हुआ।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg