
चमोली
NPS और UPS के विरोध में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड के तत्वाधान में आज गैरसैंण में एक विशाल आक्रोश मार्च का आयोजन किया गया

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में आयोजित इस आंदोलन में राज्यभर से हज़ारों की संख्या में कर्मचारी एकजुट हुए।

राजकीय इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान से शुरू हुए इस मार्च में कर्मचारियों ने डाकबंगला रोड, तहसील परिसर होते हुए मुख्य बाजार तक सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का गुस्सा साफ दिखाई दिया।

कर्मचारी संगठनों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल नहीं किया गया, तो वे आरपार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाती।

इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न विभागों से जुड़े कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और एकजुटता दिखाते हुए कहा कि यह सिर्फ पेंशन की नहीं, बल्कि कर्मचारियों के भविष्य की लड़ाई है।

