
रिपोर्ट: संजय कुंवर
जोशीमठ
सूबे के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गुरुवार दोपहर बाद चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ में तेज आकाशीय गर्जना के साथ आसमान में काले बादल छा गए

और दिन में ही अंधेरा सा छा गया। इसके साथ ही रुक-रुक कर हल्की बारिश की फुहारें पड़ती रहीं, जिससे पहाड़ों के मौसम में ताजगी आ गई।


वहीं दूसरी ओर, जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्रों – चिनाप वैली, श्री हेमकुंड साहिब, खीरों घाटी और मानपाई बुग्याल क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की खबरें सामने आ रही हैं।

बद्रीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियों पर भी दोपहर बाद हल्का हिमपात हुआ है, जिससे सीमांत इलाकों के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में ठंडी हवाएं बहने लगी हैं, जिससे वातावरण और अधिक सुहाना हो गया है।

स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, विशेष रूप से ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा करने वालों के लिए मौसम को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की गई है।

