घने जंगल से स्कूल जाने को मजबूर छात्र

घने जंगल से स्कूल जाने को मजबूर छात्र

This image has an empty alt attribute; its file name is ad-1.jpg

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट ब्लॉक की ग्राम सभा बलाई के तोक खूना बलाई, अंडोली, और बूढ़ाखोली के छात्र-छात्राओं को कक्षा 5 के बाद पढ़ाई के लिए राजकीय जूनियर हाईस्कूल खूनाबोरा तक 6 किलोमीटर की घने जंगल से पैदल यात्रा करनी पड़ती है।

इस दौरान स्कूली बच्चों को जंगली जानवरों, विशेषकर गुलदार के हमले का खतरा बना रहता है, जिससे अभिभावकों की चिंता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

इस गंभीर समस्या को देखते हुए एसएमसी अध्यक्ष पान सिंह बोरा एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश बोरा ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित कर बच्चों के स्कूल आने-जाने हेतु वाहन की व्यवस्था कराने की मांग की है। इसके साथ ही यह ज्ञापन जिलाधिकारी चंपावत व मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी सौंपा गया है।

पान सिंह बोरा ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बना हुआ है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों को गहरी चिंता रहती है। हालत यह है कि बच्चों को स्कूल पहुँचाने और लाने की जिम्मेदारी अभिभावक बारी-बारी से निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से स्कूल की दूरी 12 किलोमीटर है, जो पैदल मार्ग की तुलना में सुरक्षित हो सकता है यदि वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाए। अभिभावकों की ओर से सरकार से अपील की गई है कि बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द स्कूल के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

This image has an empty alt attribute; its file name is -3-1.jpeg