

स्थान: चंपावत
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
रीठा साहिब में तीर्थ यात्रा शुरू, अमृतसर से पहुंचे 206 श्रद्धालु
चंपावत, उत्तराखंड —
चंपावत जनपद के प्रसिद्ध सिख तीर्थ स्थल रीठा साहिब में तीर्थ यात्रियों का आगमन शुरू हो गया है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु इस पवित्र स्थल पर पहुंच रहे हैं। सोमवार को पंजाब के अमृतसर से आए 206 सिख तीर्थ यात्रियों के दल ने लधीया और रतिया नदियों के संगम में पवित्र स्नान कर, रीठा साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका और मीठे रीठे का प्रसाद ग्रहण किया।


यात्रियों ने बताया कि यात्रा शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न हुई। दल में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु भी शामिल थीं। श्रद्धालुओं ने बताया कि रीठा साहिब के दर्शन के पश्चात अब पूरी संगत नानकमत्ता गुरुद्वारा के दर्शन के लिए रवाना होगी और वहां से वापस पंजाब लौटेगी।


गौरतलब है कि मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध रीठा साहिब सिखों का प्रमुख तीर्थ स्थल है। यहां हर वर्ष देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। बैसाखी के अवसर पर यहां भव्य जोड़ मेले का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में संगत भाग लेती है।


