
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट।
रामनवमी पर्व के अवसर पर लोहाघाट क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। शनिवार को रामनवमी के पावन पर्व पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नगर अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में लोहाघाट नगर में भगवान श्रीराम की भव्य झांकी निकाली गई, जिसने पूरे नगर को भक्तिमय कर दिया।

यह शोभायात्रा सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर मीना बाजार, स्टेशन बाजार, हनुमान मंदिर होते हुए पुनः श्रीराम मंदिर पहुंची। मार्ग में श्रद्धालुओं और नगरवासियों ने फूलों की वर्षा कर झांकी का स्वागत किया। जय श्रीराम के नारों से नगर गूंज उठा, वहीं रामभक्त झूमते-गाते झांकी के साथ चल रहे थे।
श्रीराम मंदिर में पंडित हेमंत पांडे द्वारा पूजा-अर्चना कर झांकी का विधिवत समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था।

विहिप नगर अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, “झांकी का मुख्य उद्देश्य समाज को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना तथा विधर्मियों द्वारा की जा रही गतिविधियों के प्रति सनातनियों को सजग करना है।”

इस भव्य आयोजन में बजरंग दल, विहिप और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रामनवमी पर्व पर लोहाघाट की सड़कों पर आस्था, भक्ति और संगठन की अद्भुत झलक देखने को मिली।

