राजेश चौधरी बने वाल्मीकि समाज के नए सरपंच, समाजहित में कार्य की प्रतिबद्धता दोहराई

राजेश चौधरी बने वाल्मीकि समाज के नए सरपंच, समाजहित में कार्य की प्रतिबद्धता दोहराई

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

कई वर्षों से खाली चल रहे हल्द्वानी के वाल्मीकि समाज के सरपंच पद पर अब समाज को नया नेतृत्व मिल गया है। शनिवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान सर्वसम्मति से राजेश चौधरी को वाल्मीकि समाज का नया सरपंच चुना गया।

इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए चौधरी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में राजेश चौधरी के नाम पर सहमति व्यक्त की। समाज के वरिष्ठजनों ने इस निर्णय को समाजहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

नवनियुक्त सरपंच राजेश चौधरी ने कहा, “मैं अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर समाज के लिए कार्य करूंगा। समाज में शिक्षा का प्रसार, नशा मुक्ति और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर मेरी प्राथमिकता रहेगी। हर क्षेत्र में चौधरी पद के अंतर्गत एक टीम गठित की जाएगी जो जमीनी स्तर पर समाज के विकास के लिए काम करेगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि समाज के उन लोगों से संपर्क स्थापित किया जाएगा जो आज शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर कार्यरत हैं, ताकि वे युवाओं को मार्गदर्शन दे सकें और समाज को एक नई दिशा मिल सके।

राजेश चौधरी के पिता दिवंगत समाजसेवी इस पद पर लंबे समय तक कार्यरत रहे थे। उनके निधन के बाद यह पद रिक्त था, जिसे अब सभी चौधरीजनों की सहमति से पुनः सक्रिय किया गया है।

राजेश चौधरी ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे और अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा कर समाज का नाम रोशन करें