हल्द्वानी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई मंदिर चोरी की गुत्थी, अभियुक्त घंटियों और नगदी सहित गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई मंदिर चोरी की गुत्थी, अभियुक्त घंटियों और नगदी सहित गिरफ्तार

स्थान – हल्द्वानी

हल्द्वानी के मां भगवती शक्तिपीठ श्री केदारपुरम मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने आरोपी को चोरी किए गए माल, जिसमें मंदिर की चार घंटियां और 2210 रुपये की नगदी शामिल है, के साथ गिरफ्तार किया है।

मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर पांडे ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर घंटियां और दानपात्र में रखी नकदी ले गया। इस पर पुलिस ने मु.अ.सं. 100/2025 धारा 305(D)/331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 अप्रैल को आरोपी सचिन सैनी, निवासी गदरपुर, उधम सिंह नगर को चोरी किए गए सामान और वारदात में प्रयुक्त लोहे के सरिया व पेचकस के साथ पीडब्ल्यूडी गेट, मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा, कॉन्स्टेबल ललित मेहरा और कॉन्स्टेबल धीरेंद्र सिंह अधिकारी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया।