
स्थान – हल्द्वानी
रिपोर्ट – पंकज सक्सेना
हल्द्वानी के नवाबी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाली एक महिला पिछले बुधवार से लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

परिजनों का कहना था कि महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और बिना बताए घर से कहीं चली गई थी। पुलिस ने खोजबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें महिला लामा चौर की ओर गोलापार जाती हुई दिखाई दी। इसके बाद उसकी कोई लोकेशन नहीं मिली।


महिला की तलाश जारी रखते हुए पुलिस ने जंगलों में खोजबीन शुरू की। आज काठगोदाम पुलिस को लामा चौर के जंगल में एक महिला की लाश बरामद हुई। शिनाख्त करने पर यह लाश लापता महिला की निकली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला के पास से जहर की शीशी भी बरामद की गई है। प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।


फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि महिला जंगल में करने क्या गई थी? नवाबी रोड से काठगोदाम की दूरी लगभग तीन से चार किलोमीटर है। ऐसे में सवाल उठता है कि वह वहां अकेले पहुंची या किसी ने उसे वहां ले जाकर कोई साजिश रची? हालांकि, पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है और अन्य संभावनाओं पर भी विचार कर रही है।


