लालकुआँ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क चश्मे वितरित किये गये

लालकुआँ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क चश्मे वितरित किये गये

स्थान :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी

लालकुआँ में द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

जिसमें डॉक्टरों ने 130 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की इसके साथ ही शिविर में कई मरीजों ने निःशुल्क जांचे कराई जिसमें हिमोग्लोबिन, शुगर, लिवर आदि जांचे शामिल थी इसके साथ ही द हंस फाउंडेशन द्वारा पूर्व में आयोजित किये

नेत्र जांच शिविर में नेत्रों का परीक्षण किया था जिसमे आज एक दर्जन से अधिक जरूरतमंदो को चश्मे वितरित किये गये। इस दौरान द हंस फाउंडेशन के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेश भारती ने कहा कि जनता को स्वास्थ्य से सम्बंधित मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। लाभार्थियों ने हंस फाउंडेशन की स्वास्थ्य सुविधाओं और चश्मे वितरित की सराहना की।