उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मनाई होली सभी पत्रकार होली के रंगों में झूमे

उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मनाई होली सभी पत्रकार होली के रंगों में झूमे

स्थान – हल्द्वानी

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

हल्द्वानी में उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से हर साल की तरह इस वर्ष भी होली उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस खास मौके पर पत्रकार, स्थानीय नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी एक साथ रंगों के इस पर्व में शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने जमकर होली गायन और नृत्य का आनंद लिया, वहीं पूरे माहौल में रंगों और उल्लास की बहार देखने को मिली। जिला अध्यक्ष विपिन चंद्र ने बताया कि यह आयोजन हर साल श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से किया जाता है, जिसमें सभी पत्रकार और अधिकारी एक साथ मिलकर होली का आनंद लेते हैं।

रंगों से सराबोर इस आयोजन ने आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया।