सीसीटीवी कैमरों की खरीद और पुराने कैमरों को रिपेयर कराने के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा

सीसीटीवी कैमरों की खरीद और पुराने कैमरों को रिपेयर कराने के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा

स्थान – ऋषिकेश

संवाददाता- सागर रस्तोगी

शहर में होने वाली किसी भी आपराधिक वारदात को खोलने में सीसीटीवी कैमरे अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन ऋषिकेश में पुलिस के पास सीसीटीवी कैमरों की काफी कमी देखी गई है। इस समस्या का संज्ञान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लिया है।

उन्होंने विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे ऋषिकेश और आसपास के इलाके में लगाने का निर्णय लिया है। सीसीटीवी कैमरों की खरीद और पुराने कैमरों को रिपेयर कराने के लिए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की कमी नहीं होने दी जाएगी। पर्यटन सीजन और चार धाम यात्रा जल्दी ही शुरू होने वाली है। प्रयास रहेगा की यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस को रकम उपलब्ध करा दी जाए। जिससे कि समय पर कैमरे की खरीद कर शहर में लगाए जा सके।