मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने सरस मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने सरस मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

स्थान – हल्द्वानी

मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने जिला कोआपरेटिव बैंक सभागार में सरस मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश।


उन्होेंने कहा सरस मेले के सफल आयोजन हेतु किसी भी स्तर पर कोई कमी शेष ना हो समय रहते सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को व्यवस्थाओं हेतु कार्यों का आवंटन किया गया है वह अधिकारी मेले के समापन तक उन सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे.कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता/कोताही क्षम्य नही होगी, इसलिए सभी अधिकारी अपने कार्यो का निर्वहन एवं निष्पादन समय से पूर्व करना सुनिश्चित करें।


मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरस मेले को दिव्य और भव्य रूप प्रदान करना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने मेले के आयोजन के दौरान पेयजल,शौचालय, पार्किंग, अग्निशमन, विद्युत ,स्वच्छता सहित अन्य समुचित व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के दिशा निर्देश अधिकारीयों को दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के सदस्यों एवं नामित अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आपसी समन्वय से दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।बैठक में सरस मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे.