ऋषिकेश के दून तिराहे पर कांग्रेस के विधायक हरीश धामी और लखपत बुटोला का किया पुतला दहन

ऋषिकेश के दून तिराहे पर कांग्रेस के विधायक हरीश धामी और लखपत बुटोला का किया पुतला दहन

ऋषिकेश

संवाददाता – सागर रस्तोगी

तीर्थनगरी ऋषिकेश में गालीबाज विधायकों के खिलाफ गुस्सा भड़क गया है। गुस्साए लोगों ने दून तिराहे पर कांग्रेस के विधायक हरीश धामी और लखपत बुटोला का पुतला दहन किया है।

नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया है।
बता दे कि दो दिन से सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायक हरीश धामी की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

जिसमें विधायक हरीश धामी समाज के एक वर्ग को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं। गाली देने के दौरान विधायक लखपत बुटोला भी हरीश धामी के साथ मौजूद हैं। इस वीडियो से तीर्थनगरी के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। आज चंद्रेश्वर नगर के लोगों ने गालीबाज विधायकों के खिलाफ दून तिराहे पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे हैं राजू शर्मा और सोनू पांडे ने प्रदर्शन के बाद कहा कि राज्य के लोगों को पहाड़ और मैदान वाद की आग में न झोंका जाए।