
स्थान – लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी,
उत्तराखंड विधानसभा सदन में सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड के लोगों को अपशब्द कहे जाने के बाद उत्तराखंड में भूचाल मच गया है पूरे प्रदेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे है।

इसी क्रम में आज गोलगेट चौराहे के निकट समाजसेवी डॉ विक्रम सिंह माहोड़ी के नेतृत्व में एकत्र होकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पुतला दहन किया गया इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल से तत्काल इस्तीफा दिये जाने की मांग की है।

इस दौरान समाजसेवी डॉ विक्रम सिंह माहोड़ी ने कहा कि प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने पर्वतीय समाज के लोगों की भावनाएं भड़काने के मकसद से विधानसभा के सदन में पर्वतीय समाज के खिलाफ अपशब्द बोलते हुए दुस्साहसिक कार्य किया है जो कि माफी के लायक नही है

यही नही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल को बचाने ने लगे हुए है जिससे राज्य सरकार और भाजपा की करनी और कथनी साफ नजर आ रही है यदि जल्द से जल्द कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल द्वारा इस्तीफा नही दिया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।

