भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हुई बर्फबारी

भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हुई बर्फबारी

संजय कुंवर, बद्रीनाथ धाम,

भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हुई बर्फबारी के बाद अब बोर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन BRO द्वारा

युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए हनुमान चट्टी से लेकर बदरीनाथ धाम तक के सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया है,

बर्फबारी के चलते हनुमान चट्टी से आगे बद्रीनाथ धाम तक का हाई वे बाधित हो चला था ऐसे में बीआरओ की टीम द्वारा रविवार की शाम तक बद्रीनाथ हाई वे से बर्फ हटाने का कार्य पूरा कर लिया है,भू बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ नगरी में अभी भी चारो ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई नजर आ रही है,

बद्रीनाथ मंदिर सहित आसपास के परिसर एरिया में भी अभी बर्फ मोजूद है, बर्फ से ढके मंदिर आसपास का नजारा बेहद ही आकर्षक लग रहा है,शीतकाल में जहां बद्रीनाथ धाम के श्री कपाट बंद होने की चलते धाम की सुरक्षा का दायित्व आईटीबीपी के हिम वीर जवानों और बीकेटीसी के कार्मिकों द्वारा संभाला जा रहा है,