घर में घुसकर आरोपी ने नाबालिग से किया रेप, खेत से लौटे पिता तो रह गए सन्न

घर में घुसकर आरोपी ने नाबालिग से किया रेप, खेत से लौटे पिता तो रह गए सन्न

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कादर चौक क्षेत्र से रेप जैसे घिनौने अपराध का एक मामला सामने आया है। एक युवक पर एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। घटना शनिवार देर रात की है, जब लड़की के पिता खेत की रखवाली करने गए हुए थे। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक लवलेश ने रविवार तड़के लगभग चार बजे लड़की के घर में घुसकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

पिता ने आरोपी को भागते हुए देखा

जब लड़की के पिता घर लौटे, तब उन्होंने आरोपी को मौके से भागते हुए देखा। इसके बाद पीड़िता के पिता ने तुरंत थाने जाकर पुलिस को इस मामले की शिकायत दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, पॉक्सो एक्ट और दलित अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी लवलेश की तलाश शुरू कर दी है।