देहरादून जनपद में मतदान के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं का है पूरा प्रबंध : डॉ. संजय जैन

देहरादून जनपद में मतदान के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं का है पूरा प्रबंध : डॉ. संजय जैन

देहरादून

23 जनवरी को प्रदेश भर में निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है जिसे लेकर देहरादून जनपद के अंतर्गत मतदाताओं और मतदान ने तैनात कर्मियों के लिए स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं के लिए जिला स्वास्थ्य महकमा में अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

इस बात पर देहरादून के सीएमओ डॉ. संजय जैन ने कहा कि देहरादून जनपद में 7 जगहों पर चुनाव होने जा रहा है और इसके लिए 22 जनवरी से ही हमारी टीमें मतदान स्थलों पर तैनात हो जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान स्थल के नजदीक के अस्पताल में भी हमारी टीम तैनात रहेगी ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत हो तो वहां पर उनका उपचार हमारी मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।