

लोकेशन – डोईवाला
रिपोर्टर – आशीष यादव
जहाँ प्रदेश में कल 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है तो वही डोईवाला नगर पालिका निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी अपर्णा ढोंडियाल के दिशा निर्देशों पर 26 मतदान केन्द्रो के 59 मतदान स्थलो के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई शामतक सभी पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों पर पहुंच जाएगी

और सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होना हैं उसको लेकर मतदान स्थलों पर सभी व्यवस्थाओ को बनाएगी, बता दे डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभी 20 वार्डो के सभासद प्रत्याशीयो के लिए कल 60426 मतदाता मतदान करेंगे ।


