भाजपा – कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन।

भाजपा – कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन।

लोकेशन – रूद्रपुर ।

रिपोर्ट – राजू सहगल।

प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। जनपद मुख्यालय रुद्रपुर नगर निगम के लिए जहां भाजपा ने युवा नेता व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी विकास शर्मा को प्रत्याशी बनाया है तो वही कांग्रेस ने निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा को अपना उमीदवार बनाया है। आज दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर अपना अपना नामांकन किया।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के संग सांसद अजय भट्ट विधायक शिव अरोरा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।जहां एक और भाजपा विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की बात कर रही है तो वही कांग्रेस भाजपा को घेरने में जुटी हुई है। विपक्ष सरकार की विफलता के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की बात कह रही है।

इस बीच नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल ने नामांकन कर राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है। निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल ने बताया कि दोनों भाइयों में से एक निर्दलीय चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में नजूल का मुद्दा, जलभराव, इलेक्ट्रॉनिक मीटर सहित कई मुद्दे है। जिन्हें लेकर वह जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर को लूटने नहीं दिया जाएगा।