शीतलहर और बारिश के चलते व्यापार प्रभावित, बोले व्यापारी बर्फबारी भी है जरूरी,

शीतलहर और बारिश के चलते व्यापार प्रभावित, बोले व्यापारी बर्फबारी भी है जरूरी,

जोशीमठ,

रिपोर्ट,, संजय कुंवर

सीमांत क्षेत्र ज्योर्तिमठ में देर रात से लगातार हो रही झमां झम बारिश से नगर छेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है, दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और उच्च हिमालई क्षेत्रों में हो रहे हिमपात के कारण निचले इलाकों में जबरदस्त ठंड और ठिठुरन बढ़

रही है,लिहाजा सर्दी और शीतलहर के सितम के चलते नगर छेत्र के व्यापारी भी देर सही अपने दुकानें और प्रतिष्ठानों को खोल रहे है, बारिश और बर्फबारी के कारण दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण भी ब्लॉक मुख्यालय जोशीमठ का रुख करने से परहेज कर रहे हैं,

बाजारों में ग्राहकों की धीमी आमद के कारण रौनक कम ही नजर आ रही है, बाबजूद इसके नगर के व्यापारियों का साफ कहना है कि मौसम के बदले मिजाज के चलते एक दो दिन की मंदी होना लाजिमी है

लेकिन ये सब चलता रहेगा नगर छेत्र में बर्फबारी का होना अति आवश्यक है, लिहाजा बर्फबारी होने की व्यापारी भी दुआ कर रहे है की 31दिसंबर से पहले जोशीमठ नगर में भू हिमपात हो और कारोबार बड़े फिलहाल नगर छेत्र जोशीमठ पूरी तरह शीतलहर की चपेट में है,