लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए BJP ने प्रेमनाथ पंडित को बनाया प्रत्याशी,कार्यकर्ताओं में खुशी 

लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए BJP ने प्रेमनाथ पंडित को बनाया प्रत्याशी,कार्यकर्ताओं में खुशी 

हल्द्वानी

दीपक अधिकारी

नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. नैनीताल जिले की मात्र एक नगर पंचायत सीट लालकुआं के अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रेमनाथ पंडित को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रेमनाथ

पंडित को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है.प्रेम नाथ पंडित पिछले 30 सालों से अधिक राजनीतिक में सक्रिय है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए पिछले 30 सालों से काम

करते आ रहे हैं पूर्व में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष व सभासद रह चुके हैं . इसके अलावा जिले में ओबीसी मोर्चा के साथ-साथ बीजेपी के कई पदों पर रहते हुए पार्टी के लिए काम कर रहे हैं 53 वर्षीय प्रेमनाथ पंडित लालकुआं के वार्ड नंबर एक मे निवास

करते है. और शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी है .भारतीय जनता पार्टी के टिकट दिए जाने के बाद से कार्यकर्ताओं में जहां खुशी की लहर है प्रेमनाथ पंडित ने कहा कि उनका टिकट देकर पार्टी ने उनके ऊपर विश्वास किया है और पार्टी के उम्मीद पर खड़ा उतरेंगे और सीट को जीतकर भारतीय जनता पार्टी के झोली में डालेंगे.