


लोकेशन , किच्छा।
रिपोर्ट – राजू सहगल।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है। ठंड के मौसम में निकाय चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। चुनाव को लेकर दावेदारों में भी उत्साह नजर आ रहा है। कांग्रेस और सत्ताधारी पार्टी भाजपा में जिताऊ प्रत्याशी को लेकर राय शुमारी शुरू हो गई है।

भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पर्यवेक्षकों की टीम ने किच्छा में भाजपाइयों के साथ जिताऊ प्रत्याशी को लेकर चर्चा की। चीनी मिल अतिथि गृह में आयोजित कार्यक्रम में किच्छा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी करते हुए आवेदन पत्र सौंपे। पर्यवेक्षक के रूप में किच्छा पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट , विधायक

सरिता आर्या और भाजपा नेता साकेत अग्रवाल ने बंद कमरे में एक-एक कार्यकर्ता से अलग-अलग उनकी राय जानी। राय शुमारी कार्यक्रम के दौरान मौके पर जमकर हंगामा भी हो गया। वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्कर काला एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने बमुश्किल हंगामे को शांत कराया। पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट ने बताया कि


किच्छा नगर निकाय की सीट सामान्य करने की अंनतिम अधिसूचना जारी की गई है, जिसके चलते भविष्य में सीट बदलने की भी संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि सभी वर्गों के दावेदारों से आवेदन लिए जा रहे हैं ताकि सीट बदलने की दशा में अलग से आवेदन लेने में समय की बर्बादी ना हो। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद समर्पित एवं जिताऊ

प्रत्याशी को ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा और तीन सदस्य पैनल बनाकर प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतिम निर्णय प्रदेश नेतृत्व करेगा और जो भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगा, सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने की दिशा में कार्य करेंगे।

