स्थान -खटीमा उधम सिंह नगर
रिपोर्ट -अशोक सरकार
जहां उत्तराखंड में नए भू कानून की शुग बुगाहट तेज हो रही है वहीं खटीमा में अनुसूचित जनजाति थारू समाज के लोगों में नए भू कानून को लेकर आशंका जताई जा रही है कि उनकी जमीने भी भू कानून के अंदर गत रखी जाएगी उसको लेकर आज थारू समाज के लोगों ने तहसील जाकर उप जिलाधिकारी खटीमा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है जिसमें उनका
कहना है कि उनकी जमीनों को नये भू कानून से अलग रखा जाए और जो अवैध रूप से उसकी जमीनो को कब्जा किए है उन पर कार्यवाही की जाय
दर असल उत्तराखंड क्षेत्र में नया भू कानून पास होने की उम्मीद जगी है इसको देखते हुए आज थारु समाज ने बोला है कि यूसीसी की तरह उनकी जमीनों को नये भू कानून से अलग रखा जाए