उत्तरकाशी
रिपोर्ट -दीपक नौटियाल
जनपद में अमृत सरोवरों को स्वरोजगार व पर्यटन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है । प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत व नैसर्गिक सुन्दरता से आंच्छादित समुद्र तल से 2453 मी0 ऊंचाई पर नचिकेता ताल 03 किमी० पैदल ट्रेक रूट से पहुंचा जाता है । मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने नचिकेता ताल को अमृत सरोवरों से जोड़ते हुए पर्यटन जैसी गतिविधियों का विस्तार तथा अमृत सरोवर के अंन्तर्गत ताल को आधुनिकता की दिशा में क्रियान्वित करने को लेकर वन महकमें के
अधिकारियों से वार्ता कर निर्देशित किया गया । स्वरोजगार की अपार सम्भावनाओं को उपलब्धियों में परिवर्तित करने पर जोर दिया जा रहा है । भटवाडी़ विकास खंड में तालों के विकास पर काम चल रहा है । अमृत सरोवर को स्वरोजगार की दिशा में जोड़ते हुये, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंन्तर्गत भवन सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार दिया जा रहा है । मत्स्य विभाग के सहयोग से अमृत सरोवर में करीब 2000 कार्प मत्स्य बीज संचय किये l
मुख्य विकास अधिकारी एस एस सेमवाल ने बताया कि नचिकेता तालसैलानियों के लिये यह ट्रेक मार्ग हिमालय चोटियों के मन को तरोताजा करने वाले दृश्यों से भरा है l जिसका पर्यटक हाइकिंग के दौरान लुप्त उठा सकते है l