अचानक रुक गई भाजपा में नवीन वर्मा की जॉइनिंग

अचानक रुक गई भाजपा में नवीन वर्मा की जॉइनिंग

हल्द्वानी :

 हल्द्वानी नगर निगम के मेयर की सीट ओबीसी होने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस को मेयर सीट के लिए दमदार प्रत्याशी की जरूरत है। लेकिन हल्द्वानी सीट ओबीसी होते ही व्यापारी नेता और पेशे से सुनार नवीन वर्मा का नाम तेजी के साथ उछला इस बीच यह भी पक्की खबर आ गई की नवीन वर्मा बीजेपी में जाएंगे

इसके लिए दिन भी मुकर्रर हो गया यानी मंगलवार को 1:30 बजे भाजपा की जॉइनिंग भी तय हो गया, लेकिन अचानक सुबह यह खबर आई कि अब नवीन वर्मा की भाजपा में जॉइनिंग कार्यक्रम स्थगित हो गया है।

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि पार्टी नेताओं के विरोध के चलते अभी जोइनिंग स्थगित कर दी गई है। इसके बाद से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।