खटीमा में प्रतिबंधित मांस के साथ पिकअप सहित एक चालक को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले,

खटीमा में प्रतिबंधित मांस के साथ पिकअप सहित एक चालक को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले,

स्थान- खटीमा उधम सिंह नगर

रिपोर्ट -अशोक सरकार

दर असल शिवसेना नगर अध्यक्ष विकास कुमार के अनुसार वे सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे तो देखा कि पिकअप न. UP 26 T 7519 खटीमा मैं चौराहे से जा रही थी जिसमें से लाल पानी टपक रहा था जिसका उनके द्वारा पीछा किया गया वहीं खटीमा पीलीभीत रोड में टेढाघाट में पिकअप को पकड़ा जिसको चेक करने के बाद उसमे प्रतिबंधित मांस मिला ,उसके बाद पिकअप सहित चालक को पुलिस के हवाले किया गया वहीं पर पशु चिकित्सा अधिकारी खटीमा राजेंद्र रौतेला ने बताया कि यह मांस प्रथम दृष्टया भैंस का प्रतीत होता है अब यह टेस्टिंग लैब में परीक्षण लैब में भेजा जा रहा है प्रशिक्षण के बाद ही बताया जा सकता है कि मांस किसका है


दर असल गौर करने वाली बात यह है कि खटीमा नगर पालिका क्षेत्र में स्लॉटर हाउस कई वर्षों से बंद पड़ा है उसके बावजूद भी लगातार क्षेत्र से प्रतिबंधित मांस कट कर बाहर जा रहा है

इसमें नगर पालिका प्रशासन की हिया हवाली कहे या मिली भगत जिस कारण सेनगर पालिका खटीमा क्षेत्र में स्लाटर हाउस बंद होने के बावजूद भी प्रतिबंधित मांस कट कर बाहर क्षेत्र में जा रहा है