देहरादून
बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्होंने उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की, साथ ही पांडव नृत्य में भी प्रतिभाग किया।
इस दौरान उन्होंने पौराणिक परंपरा पांडव नृत्य को संजोने और उसके व्यापक प्रचार प्रसार की भी बात कही। इसको लेकर संस्कृति राज्य मंत्री ने कहा कि पांडव नृत्य पौराणिक होने के साथ
ही अपने आप में सांस्कृतिक धरोहर भी है। इससे ना सिर्फ सांस्कृतिक तौर पर बल्कि भावनात्मक जुड़ाव भी रहता है। उन्होंने कहा कि इसी के लिए इस पौराणिक परंपरा को बचाने,
संवर्धन करने के साथ ही व्यापक प्रचार प्रसार के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है।