दिनेशपुर के चंदननगर गांव में दो मजदूर भाइयों के टिनशेड के घर में आग लगाने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया।

दिनेशपुर के चंदननगर गांव में दो मजदूर भाइयों के टिनशेड के घर में आग लगाने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया।

चंदननगर गांव में दो मजदूर भाइयों के टिनशेड में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। आग ने छोटे भाई के घर को भी चपेट में लिया। बमुश्किल ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टीवी, फ्रीज, कूलर आदि जलकर राख हो चुका था

आपको बता दे की चंदननगर गांव में दो मजदूर भाइयों के टिनशेड के घर में आग लगाने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाकर अन्य झोपड़ियों को जलने से बचाया। निकटवर्ती चंदननगर गांव में रविवार दोपहर को मजदूर भवेन सरदार के टिनशेड के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

घर से धुंआ उठता देख बाहर बैठे परिजनों के होश उड़ गए। देखते ही देखते आग ने साथ में लगे छोटे भाई मोहन सरदार के टिनशेड को भी चपेट में ले लिया। परिजनों की चीख पुकार पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों घर में रखा टीवी, फ्रीज, कूलर, बेड सहित

अन्य घरेलू सामान राख हो चुका था। आग पर नियंत्रण पा लेने से फायर सर्विस को सूचना नहीं दी। बाद में सूचना पर हल्का पटवारी बीना देवी ने मौके मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया। पीड़ितों ने आगजनी में एक लाख रुपये से अधिक के नुकसान की बात कही है।