प्रशासन का कड़ा रुख, 15 दिन में खुद हटाएं अतिक्रमण या होगी कार्रवाई

प्रशासन का कड़ा रुख, 15 दिन में खुद हटाएं अतिक्रमण या होगी कार्रवाई

हल्द्वानी।

नरीमन तिराहे से गौला पुल तक सड़क चौड़ीकरण के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इस क्षेत्र में सड़क के विस्तार के लिए किए गए चिन्हीकरण में लगभग 50 पक्के मकान अतिक्रमण की जद में पाए गए हैं। प्रशासन ने मकान मालिकों को 15 दिनों का समय दिया है कि वे स्वयं अपने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दें।

ऐसा न करने पर प्रशासन ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा ने कहा कि चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूरी कर प्रभावित मकान मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन सख्त

कदम उठाएगा और अतिक्रमण को हटाया जाएगा।” प्रशासन का यह कदम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क चौड़ीकरण को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए उठाया गया है।