रिपोर्टर-वसीम अहमद
समय से बारिश ना होने के कारण देश का अन्नदाता बेहद परेशान है जनपद उधम सिंह नगर में गेहूं बुआई काफी देर से हो रही है जंहा गेंहू की अगेती फसल की बुआई अब से 20 दिन पहले हो जानी चाहिए थी लेकिन बारिश ना होने से किसानों को खुद पलेवा कर गेंहू की बुआई कर रहे है जिस कारण गेंहू की फसल लेट हो गई है
जिस कारण देश का अन्नदाता बेहद परेशान है किसानों की माने तो पूरे साल भर बारिश कम हुई है और किसान को समय समय पर बारिश चाहिए ओर इस समय गेंहू की बुआई चल रही है
बुआई से पहले पलेवा किसान खुद कर रहे है जिस कारण गेंहू की बुआई दस से पंद्रह दिन लेट हो गई है लेकिन अभी भी अगेती गेंहू की फसल की बुआई चल रही है