युवाओ ने किया आयुक्त कार्यालय घेराव

युवाओ ने किया आयुक्त कार्यालय घेराव

सोमवार को सैकड़ो युवाओ ने आयुक्त कार्यालय, नैनीताल पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त किया उत्तराखंड युवा एकता मंच के संस्थापक पवन रावत के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य में बढ़ते छात्र

असंतोष और उनकी समस्याओं को उजागर करना था। मंच ने कुमाऊँ अपर अयुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा, जिसमें छात्रसंघ चुनावों की शीघ्रता से व्यवस्था करने की मांग की गई।

प्रदर्शन में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाई। उत्तराखंड युवा एकता मंच के संस्थापक पवन रावत ने कहा कि छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है कि वे अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार जानबूझकर छात्रसंघ चुनावों को टाल रही है, जिससे छात्रों के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। पवन रावत ने आगे कहा कि छात्रसंघ चुनावों की स्थगन

नीति छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और इसके परिणामस्वरूप छात्र आंदोलन और शिक्षा व्यवस्था में असंतोष बढ़ रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि छात्रसंघ चुनावों को जल्द से जल्द आयोजित किया जाए, ताकि छात्रों की आवाज सुनी जा सके और उनके मुद्दों पर ध्यान दिया जा सके। युवा मंच उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार का हिस्सा हैं और इसका आयोजन निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से होना चाहिए। सरकार ने अगर समय रहते युवाओ की मांगे पूरी नही की तो आने वाले निकाय चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
कार्यक्रम पूरी तरह से शांति से हुआ और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या हिंसा की कोई घटना नहीं घटी। पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की थी, जिससे यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हो सका।


इस दौरान उत्तराखंड युवा एकता मंच संस्थापक पवन रावत, अध्यक्ष कबीर साह, उपाध्यक्ष प्रदीप आर्या, बेरोजगार संघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार, तरुण कुमार, छात्रनेता आशीष कबडवाल, करन दनाई, करन सती, तनिष्क मेहरा, भाष्कर जोशी, कमलेश चंद्र, आयुष गंगवार, अंशुल,संजय बर्गली, तनीषा जोशी, वैष्णवी खंडका, मोनिका सिंह, किरन, राहुल जोशी, पियूष, अक्षत, राहुल आर्या, आयुष, अभिषेक, नीरज कन्याल मयंक, दीप आदि कई युवा शामिल रहे।