

सचिन कुमार।
9 नवंबर को राज्य में UCC लागू न होने को लेकर सियासी घमासान देखा जा रहा हैं।

कांग्रेस जहां UCC लागू होने को लेकर भेड़िया आया की कहानी का हवाला दे रही है। वहीं बीजेपी जल्द लागू करने की बात कर रही है।

इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है।

महेंद्र भट्ट ने कहा कि अभी यूनिफॉर्म सिविल कोड नियमावली का ड्राफ्ट तैयार हो रहा है। नियमावली बनने के बाद हम इसे लागू करेंगे।

इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा प्रहार किया है, कांग्रेस ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद को UCC के नियमावली अपडेट का कुछ पता ही नहीं है। जबकि नियमावली समिति ने करीब 15 दिन पहले नियमावली का ड्राफ्ट सरकार को सौंप दिया है। ऐसे में समझा जा सकता है कि ठोस यूसीसी लागू करने के लिए बीजेपी कितनी गंभीर है।

