महिला अपराधों की रोकथाम के लिए कमिटी का गठन

महिला अपराधों की रोकथाम के लिए कमिटी का गठन

देहरादून

उत्तराखंड मे विगत कुछ वर्षो मे महिलाओं ले साथ हो रहे अपराधों मे वृद्धि देखने को मिली है जिस क्रम मे DGP उत्तराखंड अभिनव कुमार की पैरवी मे 5 सदस्यई कमिटी का गठन किया गया है जिसकी अध्यक्षता DIG लॉ एंड आर्डर रेणुका देवी को दी गयी है


यह कमिटी महिला अपराधों की रोकथाम के लिए पिछले कुछ वक्त मे हुई घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए हर एक पहलु की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का काम करेगी


साथ ही आने वाले वक़्त मे किस तरह महिला अपराधों को रोका जा सके इसके लिए भी अपनी राय देगी

हालांकि कब तक़ यह कमिटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी इसके बारे मे अब तक़ कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है ना ही कोई वक्त निर्धारित किया गया है

अब देखना यही होगा कि कब तक़ यह कमिटी सब पहलुओं का खांखा तैयार कर रिपोर्ट देगी और सवाल यह है कि क्या इस बीच या रिपोर्ट सौंपने के बाद उत्तराखंड मे बढ़ते महिला अपराधों मे कमी देखने को मिलेगी या नहीं