
मनोज कश्यप /हरिद्वार

भविष्य में कावड़ यात्रा को सरल और सुगम बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में एनएचएआई और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कावड़ यात्रा के दौरान जाम की समस्या से निजात पाने के लिए बेहतर यातायात प्रबंधन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा कि जाम के कारण लोगों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए स्लिप रोड और बाईपास के निर्माण के साथ यातायात को सुगम बनाने की जरूरत है।

विशेषकर लक्सर क्षेत्र में हाईवे से उतरने-चढ़ने के लिए स्लिप रोड बनाकर उसे वैरागी कैंप से जोड़ने का सुझाव दिया गया है, जिससे सिंह द्वार, दक्षेश्वर महादेव और अन्य स्थानों पर लगने वाले जाम से राहत मिल सके।

