

रिपोर्टर पंकज सक्सेना
फील्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी में सदर बाजार रेलवे बाजार और पटेल चौक में कल होने वाले पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में लंबी-लंबी भीड़ दिखाई दी

सभी दुकानों पर अपने अपने भाइयों के लिए पवित्र बंधन राखी को खरीदी नजर आई बहाने वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि

रक्षाबंधन भाई बहन का पवित्र बंधन होता है कल होने वाले रक्षाबंधन के लिए हम अपने-अपने भाइयों के लिए राखिया ले रहे हैं क्योंकि जब राखी कलाई पर बांधी जाती है

तो भाई अपनी बहनों की रक्षा करने की शपथ लेते हैं लेकिन जिस प्रकार से भारत के अंदर बहन सुरक्षित नहीं है वह भी एक

निंदनीय विषय है क्योंकि जिस प्रकार से कोलकाता और ऋषिकेश में बहनों के साथ इतनी गिन्नी हरकत कर उनकी हत्या कर दी गई यह भी अपने आप में सोचने का विषय है इस पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए

