

लोकेशन विकासनगर /सेलाकुई
रिपोर्ट – इलम सिंह चौहान

पछवादून के सेलाकुई में रविवार को हिंदू संगठन और महिलाओं द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं की नृशंस हत्या एवं मंदिरों में

तोड़फोड़ तथा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया गया।
तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में फैली अराजकता, हिंसा जिसमें विशेषकर हिंदू समाज के लोगों को निशाना बनाकर उनकी

नृशंस हत्या, दुकानों व घरों को जलाने तथा मंदिरों में तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं।

जिससे संपूर्ण विश्व का हिंदू समाज चिंतित है। तमाम हिंदू संगठनों ओर महिलाओं ने भारत सरकार से मांग करते हुए बताया कि सीएए के तहत पीड़ित बांग्लादेशी हिंदूओं को भारत की नागरिकता देकर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित की जांए।

